तुम:- मौसमों-से बदल गए,
हम :- आँसुओं-से ढल गए ।
हम :- आँसुओं-से ढल गए ।
तुम :- बिखर-बिखर के सँवर गए,
हम :- सँवर-सँवर के बिखर गए ।
हम :- सँवर-सँवर के बिखर गए ।
तुम:- गीत बन के महक़ गए ,
हम:- ज़ाम बन के छलक गए ।
हम:- ज़ाम बन के छलक गए ।
तुम:- प्यार की दुनियाँ में रम गए,
हम:- ग़म की तपिश में जल गए ।
हम:- ग़म की तपिश में जल गए ।
No comments:
Post a Comment