Powered By Blogger

Friday, February 28, 2020

1. Synonyms of Sanatan Dharma

1.1 The Sanatan religion (Sanatan Dharma)

A. Origin: In ‘सना आतनोति इति सनातन: ।' sana (सना) means eternal and aatanoti (आतनोति) means that which helps in acquiring; hence Sanatan (सनातन) is that which bestows the eternal.

B. Meaning: 'सनातनो नित्‍य नूतन: ।’ means that which remains ever new despite being permanent, eternal and timeless is Sanatan. Only that which always manifests in a new form, will last, e.g. one expects a tree to die when no new shoots spring from it. In the Bhāvārthdīpikā (Dnyānēshwarī 1.71) Sant Dnyānēshwar says -

हें नित्‍य नूतन देखिजे । गीतातत्त्व ।।

Meaning: If one contemplates (on the Srīmadbhagwadgitā) then each time one does so, this principle of the Srīmadbhagwadgitā appears new. (In other words, each time one realises a different meaning.)

The 's' in the word 'Sanatan' is the bīj of the sun (sūrya) principle which symbolises the absolute fire (Tēj) element.

1.2 The Vedic code of Righteousness (Veda Dharma)
The word Vēda (वेद) has been derived from vid (विद्‌) which means to know. Vēda means knowledge, the concept of knowledge or the means to acquire it. Knowledge in this context refers to the knowledge of the soul, the realisation of God or spiritual experiences.

1.3 The Aryan code of Righteousness (Arya Dharma)
This religion is called Arya Dharma because it was professed by the Aryans.

1.4 The Hindu religion
A. Origin and meaning

I. The Holy text the Merutantra defines the word Hindu (हिंदु) as हीनानि गुणानि दूषयति इति हिंदु । (hinaani gunaani dushyati iti hindu)'. ‘हीनानि गुणानि दूषयति’ means that which destroys (dushyati) the base and inferior (hin) Raja and Tama components (gun). Thus Hinduism is an attitude. It means being a seeker. If one is a seeker enriched with the Sattva component which destroys the Raja and Tama components then one is certainly a Hindu. By this definition, a seeker belonging to any religion, can be considered a Hindu. Hence the Hindu religion, in a real sense, views all religions with equality.

II. The Arabs began to call the Aryans residing in the regions alongside the river Sindhu as Hindus.

B. Who can be called a Hindu?
i. The one who accepts the Vēds, Vedaangs (sciences related to the Vēds), the Purāṇs and their corresponding sects and who is born in a traditional Hindu family is a Hindu.
ii. The one who wholeheartedly accepts the above definition as the authority is called a 'Hindu by initiation' (dikshā-hindu).
iii. The one to who both of the above are not acceptable but who is born of Hindu parents is a 'Janmaarth,' meaning a Hindu by birth (Janma-hindu).
iv. The first is certainly superior but in its absence a Hindu by initiation (dikshaartha) is deemed to be superior from the point of view of worship. However in matters of marriage a Hindu by birth (Janmaarth) should be chosen.

C. Special feature
I. 'The sole eternal goal of Spirituality in Hinduism is to realise the God principle in man, rather to bring about the manifestation of God in man. Whether it is the struggle to restructure the Indian economy or the great struggles for independence of the enslaved Indians, Indian Spirituality strives to achieve its eternal goal in both these struggles.' - Srī Aurobindo (Vandemataram, 24th June 1908)

II. Freedom of thought was present in the Hindu religion from the very beginning. Chārvāk, the atheist who had no faith in rebirth and God, was not harassed at all, on the contrary he was accorded the position of a sage! Siddhaarth Gautam who denied the very existence of God and severely criticised the prevailing custom of performing sacrificial fires (Yadnya, yāg) was considered to be God and an incarnation of Shrī Vishṇu! Mahavir who advocated a philosophy that there was no God, was also glorified as God.

1.5 The divine religion
Since Righteousness (Dharma) was created by God it is called the Divine religion.

1.6 The human religion
Man is eternal; hence Righteousness (Dharma) is also called the human religion. However, rather than the well-being of man alone, that of the entire creation is envisaged.
मनुष्य शरीर स्थित कुंडलिनी शक्ति में जो चक्र स्थित होते हैं उनकी संख्या सात बताई गई है। इन चक्रों के विषय में अत्यंत महत्वपूर्ण एवं गोपनीय जानकारी यहां दी गई है। यह जानकारी शास्त्रीय, प्रामाणिक एवं तथ्यात्मक है-

(1) मूलाधार चक्र - गुदा और लिंग के बीच चार पंखुरियों वाला 'आधार चक्र' है । आधार चक्र का ही एक दूसरा नाम मूलाधार चक्र भी है। वहाँ वीरता और आनन्द भाव का निवास है ।
(2) स्वाधिष्ठान च
क्र - इसके बाद स्वाधिष्ठान चक्र लिंग मूल में है । उसकी छ: पंखुरियाँ हैं । इसके जाग्रत होने पर क्रूरता,गर्व, आलस्य, प्रमाद, अवज्ञा, अविश्वास आदि दुर्गणों का नाश होता है ।
(3) मणिपूर चक्र - नाभि में दस दल वाला मणिचूर चक्र है । यह प्रसुप्त पड़ा रहे तो तृष्णा, ईष्र्या, चुगली, लज्जा, भय, घृणा, मोह, आदि कषाय-कल्मष मन में लड़ जमाये पड़े रहते हैं ।
(4) अनाहत चक्र - हृदय स्थान में अनाहत चक्र है । यह बारह पंखरियों वाला है । यह सोता रहे तो लिप्सा, कपट, तोड़ -फोड़, कुतर्क, चिन्ता, मोह, दम्भ, अविवेक अहंकार से भरा रहेगा । जागरण होने पर यह सब दुर्गुण हट जायेंगे ।
(5) विशुद्धख्य चक्र - कण्ठ में विशुद्धख्य चक्र यह सरस्वती का स्थान है । यह सोलह पंखुरियों वाला है। यहाँ सोलह कलाएँ सोलह विभूतियाँ विद्यमान है
(6) आज्ञाचक्र - भू्रमध्य में आज्ञा चक्र है, यहाँ '?' उद्गीय, हूँ, फट, विषद, स्वधा स्वहा, सप्त स्वर आदि का निवास है । इस आज्ञा चक्र का जागरण होने से यह सभी शक्तियाँ जाग पड़ती हैं ।
(7) सहस्रार चक्र - सहस्रार की स्थिति मस्तिष्क के मध्य भाग में है । शरीर संरचना में इस स्थान पर अनेक महत्वपूर्ण ग्रंथियों से सम्बन्ध रैटिकुलर एक्टिवेटिंग सिस्टम का अस्तित्व है । वहाँ से जैवीय विद्युत का स्वयंभू प्रवाह उभरता है ।

कुण्डलिनी जागरण: विधि और विज्ञान::
कुंडलिनी जागरण का अर्थ है मनुष्य को प्राप्त महानशक्ति को जाग्रत करना। यह शक्ति सभी मनुष्यों में सुप्त पड़ी रहती है। कुण्डली शक्ति उस ऊर्जा का नाम है जो हर मनुष्य में जन्मजात पायी जाती है। यह शक्ति बिना किसी भेदभाव के हर मनुष्य को प्राप्त है। इसे जगाने के लिए प्रयास या साधना करनी पड़ती है। जिस प्रकार एक नन्हें से बीज में वृक्ष बनने की शक्ति या क्षमता होती है। ठीक इसी प्रकार मनुष्य में महान बनने की, सर्वसमर्थ बनने की एवं शक्तिशाली बनने की क्षमता होती है। कुंडली जागरण के लिए साधक को शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्तर पर साधना या प्रयास पुरुषार्थ करना पड़ता है। जप, तप, व्रत-उपवास, पूजा-पाठ, योग आदि के माध्यम से साधक अपनी शारीरिक एवं मानसिक, अशुद्धियों, कमियों और बुराइयों को दूर कर सोई पड़ी शक्तियों को जगाता है। अत: हम कह सकते हैं कि विभिन्न उपायों से अपनी अज्ञात, गुप्त एवं सोई पड़ी शक्तियों का जागरण ही कुंडली जागरण है। योग और अध्यात्म की भाषा में इस कुंडलीनी शक्ति का निवास रीढ़ की हड्डी के समानांतर स्थित छ: चक्रों में माना गया है। कुण्डलिनी की शक्ति के मूल तक पहुंचने के मार्ग में छ: फाटक है अथवा कह सकते हैं कि छ: ताले लगे हुए है। यह फाटक या ताले खोलकर ही कोई जीव उन शक्ति केंद्रों तक पहुंच सकता है। इन छ: अवरोधों को आध्यात्मिक भाषा में षट्-चक्र कहते हैं। ये चक्र क्रमश: इस प्रकार है: मूलधार चक्र, स्वाधिष्ठान चक्र, मणिपुर चक्र, अनाहत चक्र, विशुद्धाख्य चक्र, आज्ञाचक्र। साधक क्रमश: एक-एक चक्र को जाग्रत करते हुए। अंतिम आज्ञाचक्र तक पहुंचता है। मूलाधार चक्र से प्रारंभ होकर आज्ञाचक्र तक की सफलतम यात्रा ही कुण्डलिनी जागरण कहलाता है।